श्रुति हासन नजर आऐगी सिघंम 3 में

श्रुति हासन नजर आऐगी सिघंम 3 में

जल्द ही शुरु होगी सिंघम 3 की शूटिंग और इसमें नजर आऐगी श्रुति हासन जानकारी के मुताबिक निर्देशक हरि गोपालकृष्णन साउथ की फिल्म सिंघम 3 बनाने की तैयारी में है। उन्होंने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन को साइन करने का फैसला किया गया है। सिंघम सीरीज में निर्देशक हरि गोपालकृष्णन की यह तीसरी फिल्म है। इसके पहले इस श्रृंखला की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। श्रुति हासन के अलावा इस फिल्म में सुरैया और अनुष्का शेट्टी भी खास रोल में नजर आएंगी।

सूत्रों के अनुसार श्रुति हसन को सेकेंड लीड मिलने की प्रबल संभावना है। श्रुति ने इसके लिए हामी भर दी है, लेकिन कागजी काम होना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए साइन कर देंगी। तमिल फिल्म पुजारी में श्रुति के दमदार अभिनय के बाद हरि ने उन्हें सिंघम 3 का हिस्सा बनाने की योजना बनाई थी। फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की संभावना है कॉमेडियन अनिरुद्ध रविचंदर भी अहम किरदार में नजर आएगे

 

Leave a comment