नन्हीं आराध्या ने छुए अपने नाना के पांव

नन्हीं आराध्या ने छुए अपने नाना के पांव

अराध्या बच्चन यानी बिग बी की पोती ने किया ऐसा काम जिसने सबके दिलों को छू लिया दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए गुरूवार को मुंबई से रवाना हुईं थी। मुंबई एअरपोर्ट पर उन्हें अपनी बेटी आराध्या और पिता के साथ देखा गया। इस दौरान एक वाकया हुआ जिससे साफ झलका कि महानायक अमिताभ बच्चन की ये पोती भी संस्कारों को अपनाते हुए बड़ी हो रही है। बता दें कि नाना से अलग होते वक्त आराध्या ने लगभग बैठकर उनके चरण स्पर्श किए। ये देख नाना ने उन्हें प्यार से गोद में उठा लिया।

हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन को लॉरियल की तरफ से कान्स फिल्म समारोह में शामिल होने गई है। अभी तक कटरीना कैफ भी इस कंपनी की तरफ से कान्स के रेड कारपेट पर चल चुकी है। सोनम भी इसी कंपनी की तरफ से समारोह में शामिल होने वाली है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म समारोह में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंच चुकी है। बेटी आराध्या और मां वृंदा राय भी उनके साथ है। जैसे ही वे कान्स (फ्रांस) एयरपोर्ट पर उतरी, उनका गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि ऐश्वर्या सबसे पहले साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं थी और वे इसमें भाग लेने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री थी। इसके बाद से वे लगातार लॉरियल पेरिस की एंबेसडर के तौर पर कान में हिस्सा ले रही है।

 

Leave a comment