
हाल ही में रिलीज हुई बाम्बे वेलवेट कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है यानी दर्शकों को कुछ खास पंसद नहीं आ रही है दरअसल यें फिल्म देशभर में 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज कि गई। लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में सफल नहीं हो सकी।
फिल्म बॉम्बे वेलवेट में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करन जौहर मुख्य भूमिका में है। लेकिन शायद दर्शकों को रणबीर और अनुष्का की जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं आई। इसका नतीजा फिल्म के कलेक्शन में दिखा। रिलीज के पहले दिन बॉम्बे वेलवेट ने करीब 5.20 करोड़ की कमाई की, जो फिल्म की स्टार कास्ट को देखते हुए उम्मीद से काफी कम है।
बॉम्बे वेलवेट 2015 में अब तक जितनी फिल्में रिलीज हुई है उसमें सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म का शुक्रवार का कलेक्शन 5.20 करोड़ रहा जो कि बहुत खराब है।

Leave a comment