
भारत के पीएम मोदी चीन के दौरे पर है । तो आज हम् आपको वही से आई एक अच्छी खबर के बारे में बताते है दरअसल बालीवुड़ स्टार आमिर खान और चाईना जैकी चैन। जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार चीनी सामान से भरे पड़े है और जल्द ही मेड इन चाइना फिल्म भी भारत में नजर आएगी। भारत और चीन मिलकर तीन फिल्में बनाने जा रहे है। इन तीन फिल्मों में से एक में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और चीन के जैकी चेन भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन दौरे पर है। पीएम मोदी की चीन यात्रा के दौरान चीनी फिल्म नियामक ने 3 फिल्मों के निर्माण का एलान किया है। ये फिल्मों को चीन और भारत मिलकर बनाएंगे। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इनकी शूटिंग कहां होगी। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इन फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग चीन में ही होगी। यानी मेड इन चाइन फिल्म भारत के थिएटर्स में रिलीज होगी।
बताया जा रहा है कि इनमें से एक फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और चीन के कंग फू आर्टिस्ट जैकी चेन साथ काम करेंगे। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जैकी चेन के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी है।
फिल्म कंग फू योग जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि भारतीय संस्कृति और चीनी मार्शल आर्ट्स का मिश्रण होगी। इसके अलावा शुआन चैंग पर बनने वाली फिल्म के कार्यकारी निर्माता वांग कार वाई होंगे। तांग वंश (618-907) के काल में हुए चैंग जाने-माने बौद्ध भिक्षु थे। वह बुद्ध धर्म को समझने के लिए भारत की यात्रा पर भी आए थे। एक और फिल्म दा नाओ थ्यान झू भी इस कड़ी में बनाई जाएगी।
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म पीके भी चीन में जल्द रिलीज होने वाली है। इससे पहले आमिर की फिल्म थ्री ईडियट्स भी चीन में रिलीज हो चुकी है। बताया जाता है कि आमिर के चीन में काफी फैन्स है।
Leave a comment