लव अफेयर की तैयारी में हैं कल्कि कोचलिन

लव अफेयर की तैयारी में हैं कल्कि कोचलिन

मार्गरिटा, विथ अ स्ट्रॉ की शानदार सफलता के बाद अब कल्कि ने कर ली है लव अफेयर की तैयारी। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का अपने पति अनुराग कश्यप से अभी तक तलाक भी नहीं हुआ है और ऐसे में वह लव अफेयर की तैयारी कर रही है। ऐसे मे उन्होंने गुलशन देवयाह के साथ लव अफेयर करने की तैयारी शुरू कर दी है।दरअसल कल्कि रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में अवेयर करने की तैयारी कर रही है।

कल्कि और गुलशन एक फिल्म करने जा रहे है, जिसका नाम है लव अफेयर। वहीं इनकी इस फिल्म को पूजा भट्ट प्रोड्यूस कर रही है।फिल्म लव अफेयर सन् 1959 के चर्चित कवास मानेकशॉ नानावती मामले पर आधारित है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल्कि और गुलशन दोनों ने अपनी-अपनी भूमिका के लिए बहुत मेहनत की है।

फिल्म के हीरो गुलशन ने बताया, मैं और कल्कि 1940 और 1950 के दशक की ढेर सारी पुरानी अमेरिकी और यूरोपीय फिल्में देख रहे है। हम उस समय की संस्कृति एवं फैशन को समझने का प्रयास कर रहे है।पूजा भट्ट की लव अफेयर के अलावा गुलशन उनकी कैबरे और विवेक अग्निहोत्री की जुनूनियत में भी नजर आएंगे।

 

Leave a comment