शाहरुख के प्रशंसकों की संख्या ट्विटर पर 1.3 करोड़ पहुंची

शाहरुख के प्रशंसकों की संख्या ट्विटर पर 1.3 करोड़ पहुंची

बालीवुड़ के बादशाह यानी शाहरुख खान अब बन गए है ट्वीटर के भी बादशाह क्योंकि अब शाहरुख के फलोवर की सख्या एक करोड़ और तीन लाख हो गई है दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक नया रिकार्ड कायम किया है। उनके ट्विटर प्रशंसकों की संख्या ने 1.3 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। चेन्नई एक्सप्रेस के अभिनेता फिलहाल आइपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का उत्साह बढ़ाने में व्यस्त है। 

उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिली इंटरटेनमेंट ने ट्वीट किया, प्यार कई गुना बढ़ता जा रहा है। बधाई हो शाहरुख के 1.3 करोड़ फालोअर्स। 2010 में शाहरुख खान ट्विटर से जुड़े थे। अबं इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उन्होंने अपने साथी कलाकारों सलमान खान और आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के ट्विटर फालोअर्स के मामले में अभी महानायक अमिताभ बच्चन के बाद दूसरे स्थान पर है। पिछली बार हैप्पी न्यू इयर में दिखे 49 वर्षीय अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रईस की शूटिंग में व्यस्त है। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की दिलवाले और यश राज प्रोडक्शन की फन में भी नजर आएंगे।  

Leave a comment