आर बाल्की की फिल्म में जल्द ही नजर आऐगे बिग बी

आर बाल्की की फिल्म में जल्द ही नजर आऐगे बिग बी

शमिताभ और पीकू के हिट के बाद अब बालीवुड़ के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही नजर आऐगे आर बाल्की की फिल्म में । यें वही आर के बाल्की है जिन्होने चीनी कम और पा जैसे सुपहिट फिल्मों का निर्माण किया है दरअसल बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आर बाल्की एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे है।

आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन के साथ चीनी कम, पा और शमिताभ में काम किया है। शमिताभ इस वर्ष प्रदर्शित हुई है। शमिताभ में अमिताभ बच्चन धनुष और कमल हसन की पुत्री अक्षरा हसन ने काम किया था। अक्षरा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि फिल्म शमिताभ टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी।

आर बाल्की एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू होगी। सिनेमेटोग्राफर पी.सी. श्रीराम ने ट्विटर पर लिखा, बाल्की की अगली फिल्म की शूटिंग अगस्त 2015 में शुरू होगी


Leave a comment