
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में देरी के चलते इस साल ईद के मौके पर शायद उनकी फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। जिसके बाद खबरें आ रही है कि अब डायरेक्टर कबीर खान अपनी ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज कर सकते है, लेकिन इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ब्रदर्स भी रिलीज हो रही है। ऎसे में दोनों स्टार्स के फैंस के लिए ये डबल ट्रीट होगी।
दरअसल कश्मीर में बाढ़ के चलते फिल्म की शूटिंग आगे खिसकानी पड़ी। सलमान अब कश्मीर में इसकी शूटिंग कर रहे है। इसके बाद पोस्ट प्रोडेक्शन का भी काफी कम बाकी है। पहले फिल्म के मेकर्स इसे सितंबर या अक्टूबर में रिलीज करने का सोच रहे थे, लेकिन सलमान के हिट एंड रन केस की सजा को देखते हुए अब कबीर खान इसे जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते है। साथ ही बिजनेस के लिहाज से भी 14 अगस्त ठीक है, क्योंकि ये लॉन्ग वीकएंड का पहला दिन है।
एक यूनिट मेंबर के मुताबिक डायरेक्टर कबीर खान इसे स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रिलीज करने पर विचार कर रहे है, लेकिन अभी कुछ कंफर्म नहीं है। फिल्म का पोस्ट प्रोडेक्शन वर्क पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Leave a comment