दीपिका के पापा से मिलने पहुंचे रणवीर

दीपिका के पापा से मिलने पहुंचे रणवीर

एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू खूब धूम मचा रही है। वही दूसरी तरफ बढ़ रही है दीपिका और रणवीर के बीच नजदीकीया की जी हां खबर मिली है कि दीपिका के पापा से मिलने उनके घर पहुचें दरअसल रणबीर-कटरीना, अनुष्का-विराट जैसी जोडि़यों का जिक्र होता है तो बात रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की भी छिड़ती है। संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला के वक्त से ये दोनों साथ है और अब बाजीराव मस्तानी भी कर रहे है।

रणवीर सिंह की हरकतों के कारण अक्सर बातें होती है कि इन दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है। दीपिका तो हमेशा अपने व्यवहार में संयम बरतती है लेकिन रणवीर अक्सर बहक जाते है और जता देते हैं कि एक्ट्रेस से उन्हें कितना प्यार है।

अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रणवीर सिंह दिखाई दे रहे है दीपिका के परिवार के साथ। मुंबई की एक होटल में खींची गई इस तस्वीर में रणवीर बैठे है दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण, बहन अनीषा और खुद उनके साथ।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक चारों में कोई गंभीर बात हो रही थी। वैसे सुनने में अजीब लगता है कि रणवीर सिंह सीरियस टॉक कर रहे थे लेकिन वाकई यह सच है।

इनके बीच क्या बातें चल रही थी ये तो सामने आने में वक्त लगेगा लेकिन इतना तय है कि इस तस्वीर से कई अफवाहें जन्म लेने वाली है। वैसे दीपिका इन दिनों बेहद खुश है क्योंकि उनकी ताजा फिल्म पीकू कमाल कर रही है। फिल्म को तारीफ तो मिल ही रही है, यह पैसा भी खूब कमा रही है।

 

Leave a comment