एश्वर्या का जज्बा दिखेगा कान्‍स में

एश्वर्या का जज्बा दिखेगा कान्‍स में

एश्वर्या राय बच्चन जो कि एक विश्व प्रसिदृ अभिनेत्री है । इतना ही नहीं वो अमिताभ बच्चन की बहू भी है। दरअसल एश्वर्या की आने वाली फिल्म जज्बा जिससे वह बॉलिवुड में पांच साल के अंतराल के बाद वापसी करने जा रही है, उसकी पहली झलक का अनावरण कान उत्सव में होगा जहां वह रेड कारपेट पर उतरेंगी।

एश्वर्या (41) 17 मई को कान उत्सव में शिरकत करेंगी। फिल्मकार संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर से वह एक बार फिर बॉलिवुड में वापसी करने जा रही है। संजय ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से यह खबर साझा करते हुए लिखा बस 3 दिन बाकी है जज्बा की पहली झलक के लिए।

एश्वर्या के अलावा इस फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और अनुपम खेर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में है। एश्वर्या 20 मई को भी रेड कारपेट पर चलेंगी और 21 मई को पति अभिषेक बच्चन के साथ वार्षिक एमफार चैरिटी गाला में शिरकत करेंगी।वह एक दशक से ज्यादा समय से कान उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। उनके अलावा सोनम कपूर और कैटरीना भी कान उत्सव में शिरकत करेंगी।

 

Leave a comment