
अनुष्का को बोला भाभी जी हां अनुष्का शर्मा को युवराज सिंह ने भाभी के नाम से किया कमेंट दरअसल टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्यार की कहानी किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने खुद भी इस रिश्ते पर मुहर लगा ही दी है और अब युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भाभी बोलकर रही सही कसर भी पूरी कर दी है।
क्रिकेटर युवराज सिंह ने अनुष्का की फिल्म बॉम्बे वेलवेट के मद्देनजर उन्हें भाभी कहकर संबोधित किया है। युवराज ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अनुष्का द्वारा शेयर की गई फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ओए होए रोजी भाभी खूबसूरत लग रही हो।
अनुष्का की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट रिलीज होने वाली है और इसी फिल्म की तीन फोटो का कोलाज उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- Many moods of Rosie ... #BombayVelvet 15th may। बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का ने रोजी नूराना का किरदार निभाया है जिसकी मीडिया में बड़ी चर्चा है। ट्रेलर में भी इस किरदार को काफी सराहा गया।

Leave a comment