
गुत्थी ने की है अपने दोस्त कपिल की तारिफ जी हां कामेड़ी नाइट्स विद कपिल में सुनिल ग्रोवर यानी कि गुत्थी ने की अपने दोस्त कपिल की प्रशंसा। गुत्थी जिसे कपिल हमेशा छेड़ते रहते यानी उसकी इन्सल्ट करते रहते है लेकिन शो के बाहर यें दोनो एक अच्छे दोस्त है दरअसल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कपिल इतना नाम कमा लेने के बाद भी घमंडी नहीं है। यह शो में गुत्थी बनी सुनील ग्रोवर का कहना है। कपिल को अब फिल्मों में भी काम मिलने लगा है, कपिल जिस मुकाम तक आज पहुंचे है वह मुकाम ही ऐसा है कि उससे घमंड आ जा जाता है। इसके बाद भी कपिल जिनके कारण टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल आज लोकप्रिय हुआ है एक अच्छे तथा आम इंसान है।
अभिनेता और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का कहना है कि टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के उनके साथी कपिल अभिमानी नहीं है। शो में गुत्थी के लोकप्रिय चरित्र में दिखाई देने वाले सुनील ने कहा कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बावजूद कपिल में घमंड नहीं है।
सुनील ने कहा, कपिल और मेरे बीच मजबूत व दोस्ताना रिश्ते है। वह बहुत अच्छे इंसान है और घमंड उनमें जरा भी नहीं है। वो अपना काम काफी अच्छा कर रहे है, वो फिल्मों में भी काम कर रहे है। अभिमान करने के लिए उनके पास समय कहां है। कपिल आज जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचना हर किसी के वश की बात नही।सुनील खुद भी फिल्मों में काम कर रहे है। हालिया प्रदर्शित फिल्म गब्बर इज बैक में सुनील ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह पूछे जाने पर कि दर्शक उन्हें आगे किन फिल्मों में देखेंगे, उन्होंने कहा, मैं कई फिल्में कर रहा हू, लेकिन उनके बारे अभी नहीं बता सकता। यें कह सकता हूं कि सभी फिल्में एक दूसरे से अलग है। मैं एक अभिनेता के तौर पर खुद को तराशने की कोशिश कर रहा हू।
Leave a comment