
मदर ड़े ना केवल आम आदमी बल्कि बालीवुड़ के सितारो के लिए भी रहा खास क्योंकि इन सितारो ने भी जमकर मनाया मदर ड़े फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, करण जौहर और रणवीर सिंह ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के साथ की कुछ पुरानी और मासूम सी दिखने वाली तस्वीरें ट्वीटर पर डाली हैं और पुराने सुनहरे पलों को फिर से याद किया है।
सितारों ने ट्वीटर पर अपनी मांओं के प्रति इन तस्वीरों के जरिए अपने प्रेम का इजहार किया है। अक्षय कुमार ने एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह एक कार्यक्रम में अपनी मां के आगे बैठे दिख रहे है। उन्होंने कहा है कि मेरे पहले दोस्त आपको हैप्पी मदर्स डे। आप पर जीवन शुरु और खत्म होता है। मां होने के लिए आपको धन्यवाद।
वही माधुरी दीक्षित-नेने ने कॉलेज के जमाने की तस्वीर डाली है जिसमें वह अपनी मां के साथ दिख रही है। निमरत कौर ने अपनी मां के साथ वाली बचपन की एक तस्वीर डाली है और कहा है कि आप तब भी मेरी दुनिया थी और आज भी मेरी दुनिया है। मेरे सृजक, गुरु, उर्जा स्रोत को हैप्पी मदर्स डे।फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने ट्वीटर पर एक तस्वीर डाली है और अपनी मां के प्रति प्रेम का इजहार किया है।
Leave a comment