सलमान के बुरे बक्त में साथ नहीं दिखी कैटरिना

सलमान के बुरे बक्त में साथ नहीं दिखी कैटरिना

सलमान खान को सजा सुनाई गई तो सारा बालीवुड़ उनके साथ खड़ा नजर आया लेकिन नही दिखी तो सिर्फ कैटरिना कैफ दरअसल सलमान का बुरा वक्त चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड के स्टार सलमान के घर जाकर उन्हें इस बुरे वक्त से लडने की दिलासा दे रहे है। वही सलमान की गर्लफ्रैंड रह चुकी कटरीना इस बुरे दौर में सलमान के घर नहीं गई।

भले ही दोनों के ब्रेकअप को सालों गुजर गए हो, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी कैट सलमान के घर कई मौकों पर देखी जाती रही है। चाहे वो गणपति पूजा हो या अर्पिता की शादी, लेकिन इस बुरे वक्त पर वो नदारद रही। सलमान के जितने भी करीबी दोस्त है वो गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे, लेकिन इस बुरे दौर में कैट ने उनका साथ छोड़ दिया।

कैट खुद इस बात को मानती हैं कि उनका करियर संवारने में सलमान का बड़ा हाथ है फिर भी ऐसे वक्त में वो उनसे मिलने नहीं पहुंची। सलमान खान के बुरे वक्त में सभी बड़े बॉलीवुड स्टार्स उनके साथ खड़े दिख रहे है। जबसे सजा का ऐलान हुआ तबसे सलमान के घर बॉलीवुड हस्तियों का आना जाना लगा है।


Leave a comment