
थ्री इड़ियट्स का फरहान नहीं करेगा टीवी सिरिलयस में काम। यें हम नहीं बल्कि खुद कहना है आर. माधवन का जो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का प्रचार कर रहे है दरअसल फिल्म अभिनेता आर. माधवन भले ही सालों पहले छोटे पर्दे पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके है, लेकिन उनका कहना है कि अब वह टीवी धारावाहिकों में काम नहीं करेंगे।माधवन को नब्बे के दशक में प्रसारित होने वाले टीवी शो सी हॉक्स में उनकी भूमिका के लिए काफी सराहा गया था।
उन्होंने बताया, मैं टीवी धारावाहिकों में काम नहीं करूंगा। मैंने जो कहा उसे महसूस करता हू। एक फिल्म स्टार आखिर फिल्म स्टार ही होता है।माधवन ने आगे कहा, मैंने टीवी पर भी शानदार काम किया है...फिल्मों से कहीं बेहतर। लेकिन लोग देखने के बाद जल्द ही भूल जाते है, यह ज्यादा प्रभावी नहीं होता। फिल्म और टीवी बिल्कुल ही अलग माध्यम है।
माधवन इस समय अपनी आने वाली फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के प्रचार में व्यस्त है।फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी शादी के चार साल बाद से शुरू होती है। यह शादी के बाद जिंदगी और परिस्थितियों में आए बदलाव के बारे में है, उन समस्याओं के बारे में है जिनसे सामना होता है। यह सही मायनों में मूल फिल्म का सीक्वल है।निर्देशक आनंद एल. राय की तनु वेड्स मनु रिटर्न्सा 2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु का सीक्वल है।
Leave a comment