सलमान के घर रात भर फिल्मी हस्ति‍यों का तांता

सलमान के घर रात भर फिल्मी हस्ति‍यों का तांता

कल दोपहर आया ऐसा फैसला जिसने सलमान के पसीने छुड़ा दिया उन्हे मिली 5 साल की सजा बावजूद इसके उन्हे तुरंत जमानत भी मिल गई दरअसल बुधवार 6 मई को पूरा दिन मुंबई के सेशन कोर्ट में बिताने के बाद सलमान खान की बीती रात दोस्तों और बॉलीवुड सितारों के साथ गुजरी। बिपाशा बसु, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, सोनाक्षी सिन्हा और संगीता बिजलानी समते बॉलीवुड की कई हस्तियां उनसे मिलने उनके घर पहुंचे।

कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही ट्वीटर समेत रीयल लाइफ में भी समूचा बॉलीवुड सलमान के साथ खड़ा दिखा. लेकिन सुनील शेट्टी, सोनू सूद, चंकी पांडे, पनीत इस्सर देर शाम सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। टी सीरीज के भूषण कुमार और टिप्स कंपनी के रमेश तौरानी भी सलमान से मिले। बेशक सलमान को दो दिन के लिए अंतरिम जमानत मिल गई, लेकिन बुधवार की रात उनके और उनके परिवार के लिए कितनी टेंशन भरी रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

+गौरतलब है कि सेशन कोर्ट ने 2002 के हिट एंड रन मामले में 13 साल बाद सलमान को सभी आरोपों के तहत दोषी मानते हुए 5 साल कैद की सजा सुनाई है। हालांकि, सलमान के वकीलों के होमवर्क के कारण महज तीन घंटों में ही बॉम्बे हाइकोर्ट ने सलमान खान को 2 दिनों की अंतरिम जमानत दे दी। सलमान खान के वकील अब एक बार फिर जमानत अवधि बढ़ाने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में याचिका दाखि‍ल करेंगे।

सलमान खान को राहत मिलने का कारण एक टेक्निकल इश्यू भी है। कोर्ट में लाइट चली जाने की वजह से ऑर्डर टाइप नहीं हो पाया और ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली। इसका फायदा सलमान को मिला है। वकीलों के मुताबिक इसमे कुछ गलत भी नहीं है।

हिट एंड रन केस में दोषी ठहराए जाने के बाद शाम को घर पहुंचे सलमान बेहद परेशान नजर आ रहे थे। फैसला सुनने के बाद कोर्ट में मौजूद सलमान खान का परिवार मायूसी से घिर गया। बहन अर्पिता और अलवीरा सजा के ऐलान होते ही रो पड़ी थी। करीब तीन घंटे की कवायद के बाद जब सलमान को अंतरिम जमानत मिली तो पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। बेटे के दोषी साबित होने की खबर आने पर सलमान की मां सलमा की तबीयत भी खराब हो गई थी।

दिलचस्प यह है कि जहां एक ओर हिट एन रन केस में 13 साल बाद सलमान को सजा हुई है, वहीं पीड़ित परिवार इससे खुश नहीं है। घटना में घायल हुए अब्दुल्ला की पत्नी ने कहा है कि इस फैसले से उनकी दिक्कतें दूर नहीं हो सकती, ना ही उनके साथ इंसाफ हुआ है। अब्दुल्ला के परिवार का कहना है कि सलमान खान मुआवजे के तौर पर पैसे दे देते तो हमारे परिवार का भविष्य सुरक्षित हो जाता।

 

Leave a comment