
सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में किये है कई खुलासे जानकारी के मुताबिक एक और जहाँ सनी लियोनी की फिल्म मस्तीजादे अपनी अश्लील सामग्री को लेकर सेंसर बोर्ड की कैंची के नीचे है, वहीं दूसरी और उनकी एक और फिल्म कुछ कुछ लोचा है को भी ए सर्टिफिकेट मिला है।
लेकिन अपनी इस फिल्म के बारे में सनी का कहना है कि यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो राम कपूर और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
चलिए एक नजर डालते है सनी से किये गए कुछ प्रश्नों और उनके जवाबों पर। इन जवाबों में छिपे हैं कई ऐसे राज जो सनी लियोनी ने आज से पहले कभी नहीं बताए। जिनको जानकर आप भी सकते में पड़ जाएंगे।
आपकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट क्यों दिया?
हमने इसे मानने से इंकार कर दिया है और अभी दोबारा से उस पर विचार चल रहा है।आप अभी तक के अपने बॉलीवुड करियर को कैसे देखते हो?
मुझे लगता है कि मैंने अपना रास्ता खुद बिना किसी की सहायता के तय किया है। इंडस्ट्री के कई ऐसे लोग है जो मेरा निचे फिसलना पसंद करेंगे। कुछ लोग है जो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते और कुछ हैं जो मेरे नाम और मेरे व्यवसाय की वजह से मेरे साथ काम करना चाहते है।
कौन लोग है जो आपकी असफलता चाहते है?
मुझे नहीं पता! मैं यहाँ पैदा नहीं हुई थी। मुझे लगता है कि मेरे फैंस मुझे मेरे द्वारा किये गए कार्यों के कारण ही पसंद करते है। मेरी फैन फॉलोइंग पिछले तीन सालों की नहीं है। वह तो 14 साल पहले ही बनने शुरू हो गए थे।
एक बार आपने कहा था कि शादी-शुदा बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां अपने-अपने पतियों को लेकर सुरक्षित हैं और वह नहीं चाहती कि उनके पति मेरे साथ काम न करे, क्या आपको लगता है कि अब इसमें कुछ बदलाव आया है?
हाँ मैंने यह कहा था। लेकिन इस से मेरा मतलब किसी एक अभिनेता से नहीं था। ये कुछ चीजें थी जो मैंने सुनी थी। लेकिन यह पूरी तरह से झूठ भी हो सकता था। मुझे लगता है कि समय बदलेगा और सनी होने के नाते मुझे इस पर यकीन करना होगा।
आपको क्या लगता है, क्या आपके बारे में लोगों की यह सोच बदलेगी?
मेरे बारे में यह सोच मेरी अभिनय क्षमता और बॉक्स ऑफिस पर मिली सलफता से ही दूर होगी। उम्मीद करती हूँ कि ऐसा जल्दी हो क्योंकि दर्शक अब बहुत ज्यादा चूजी हो गए है
क्या यहाँ के लोगो द्वारा अमेरिका के विपरीत, आपको आपके बीते हुए कल से जुड़ा हुआ देखने से दुःख होता है?
मैं यूएस में इतनी लोकप्रिय नहीं हू। और यहाँ एक कौना भी ऐसा नहीं है जहाँ मुझे कोई न जानता हो। यही चीज अमेरिका में किम कार्दशियां के साथ भी हुई थी जब उनका सेक्स टेप लीक हुआ था। लोग हर जगह आप पर नजर रखते है। यह आपकी लोकप्रियता पर निर्भर करता है।
Leave a comment