
बिग बी को याद आई तनुजा जी हां अमिताभ ने 1971 में तनुजा के साथ पिल्म प्यार की कहनी फिल्म में काम किया था जिसके तस्वीरे उन्होने अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है दरअसल जिस तरह से पुराने प्यार को भूला नहीं जा सकता है। उसी तरह से बॉलीवुड के अभिनेता अपने शुरुआती दौर के अभिनेत्रियों को नहीं भूल सकते है। इसी कारण से अमिताभ बच्चन को 1971 में बनी फिल्म प्यार की कहानी की नायिका तनुजा याद आ गई। उसके बाद झट से अमिताभ ने उसकी कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर साझा कर दी। फिल्म प्यार की कहानी 30 अप्रैल 1971 को रिलीज हुई थी इसके निर्देशक रविकांत नगैच तथा संगीतकार राहुल देव बर्मन थे। इस फिल्म में माला सिन्हा ने भी अभिनय किया था। लगता है, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को अभिनेत्री तनुजा के साथ की अपनी पहली फिल्म प्यार की कहानी की याद आ रही है। उन्होंने फिल्म की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। 72 वर्षीय अमिताभ ने ये तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की।
उन्होंने लिखा, प्रशंसनीय तनुजा के साथ मेरी पहली फिल्म। यह महान अभिनेता शिवाजी गणेशन की तमिल फिल्म कैकूडा देवम का रीमेक है।अमिताभ की अगली फिल्म पीकू है, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण व इरफान खान है। शूजीत सरकार निर्देशित पीकू आठ मई को रिलीज होगी।
Leave a comment