
यें खबर मिलने के बाद सलमान खान ने थोड़ी राहत जरुर महसूस की होगी। दरअसल हम बात कर रहे है काला हिरण शिकार मामले की जिसमें जज का तबादला हो जाने के कारण अब सुनवाई 1 जून को होगी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई टल गई है। इस मामले में अगली सुनवाई अब एक जून को होगी। बता दें कि इस केस की सुनवाई कर रहे जज का प्रमोशन के साथ तबादला भी कर दिया गया है।
इससे पहले बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान सलमान ने खुद को बेगुनाह बताया था। अदालत में सलमान ने कहा कि मैं निर्दोष हू, मुझे झूठा फंसाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर गवाहों ने मेरे खिलाफ गवाही दी है। मैं अपने बचाव में और साक्ष्य पेश करना चाहता हू। जज अनुपमा बिजलानी ने सलमान से कुछ सवाल-जवाब भी किए, जिसमें उनकी जाति पूछने का भी सवाल था।
इसके बाद जज अनुपमा बिजलानी ने सलमान को अपना पक्ष एक बार फिर रखने का मौका दिया था। मामले की सुनवाई एक मई यानी आज होनी थी, लेकिन अब इस केस की सुनवाई टल गई है।
साल 1998 में फिल्म हम साथ-साथ है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के निकट गांवों में तीन स्थान पर हिरण का शिकार करने का आरोप है। मामले में उनका नाम आने के बाद होटल में उनके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक रायफल और एक पिस्टल बरामद की थी। जांच करने पर पाया गया कि इन दोनों हथियारों की लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी है। इस पर सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा हिरण शिकार के तीन मामलों में से दो में सलमान को सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण की सुनवाई अभी तक चल रही है।
Leave a comment