सनी लियोनी टॉमब्वॉय है: राम कपूर

सनी लियोनी टॉमब्वॉय है: राम कपूर

सनी लियोनी और इन कुछ ही समय बाद एक फिल्म मे साथ नजर आऐगे जिसका नाम है कुछ तो लोचा है। दोनो स्टार एक दूसरे की तारीफो के पुलबाधने में कोई कसर नही छोड़ रहे है दरअसल कुछ दिन पहले सनी ने राम की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया अब राम ने भी सनी की तारीफ करते हुए उन्हे टॉमब्वॉय कह दिया है जानकारी के मुताबिक कुछ कुछ लोचा है में सनी लियोनी के साथ काम कर रहे अभिनेता राम कपूर ने कहा कि हकीकत में सनी टॉमब्वॉय जैसी है। 41 वर्षीय राम ने कहा कि देवांग ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में सनी लियोनी के साथ काम करके उन्हें मजा आया।

राम ने कहा,  जब हमने शूटिंग शुरू की थी तो मुझे पता था कि मैं इस हॉट, सुदंर और लोगों की पसंदीदा अभिनेत्री के साथ काम करने जा रहा हू। लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि हमें बहुत मजा आएगा।  

उन्होंने कहा,  लोग जानते है कि मैं बहुत चंचल हूं लेकिन सनी मुझसे भी ज्यादा है। वह टॉमब्वॉय है। अगर कोई उनकी टांगखिंचाई करता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती और वह भी करारा जवाब देती है। फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में लगेगी।

आपको बता दें कि फिल्मग में रामकपूर ने एक व्या पारी का किरदार निभाया है। वहीं उनकी पारिवारिक जिदंगी में यू-टर्न आता है जब सनी लियोन की इंट्री उनके परिवार में होती है। फिल्म  हास्य्-कॉमेडी पर आधारित फिल्मं होगी। राम-सनी की अनमैच जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दस्तीक देगी।  

 

Leave a comment