पाक एक्‍टर अली जफर ने तोड़ दिया अपने चाहने वालों का दिल

पाक एक्‍टर अली जफर ने तोड़ दिया अपने चाहने वालों का दिल

अगर आप पाक एक्टर अली जफर के फैन है तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि अली जफर भारत छोड़ कर जा रहे है जानकारी के मुताबिक अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से भारतीयों का दिल जीतने वाले पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने एक फैसला कर लिया है और वो है अपने देश लौटने का। जी हां, बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने के बाद अली जफर ने तय किया है कि वो अब हिन्दी फिल्मों से ब्रेक लेकर पाकिस्तान लौट जाएंगे।

अली जफर का कहना है, अब समय आ गया है कि मैं अपना फोकस पाकिस्तानी फिल्मों पर करू। 34 वर्षीय इस एक्टर ने बॉलीवुड में पांच फिल्मों में काम किया है, जिनमें तेरे बिन लादेन भी शामिल है। इस फिल्म को समीक्षकों ने भी सराहा था।

बकौल अली जफर, मैं पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहता हू। यह समय है कि मैंने यहां जो कुछ भी सीखा है, अनुभव लिया है उसका उपयोग पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए करूं और उसे इंटरनेशनल लेवल पर ले जाऊ। उन्होंने कहा, मैंने यहां पांच फिल्में की है। मुझे अब लगता है कि अपने अनुभव को पाकिस्तान में उपयोग करना चाहिए। पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को हमारी जरूरत है।

अली जफर के मुताबिक, यह साल मेरे लिए शानदार रहा है। इस साल मुझे एक बेटी का पिता बनने का मौका मिला। नया घर मिला। पाकिस्तान की खूबसूरत वादियों में एक फिल्म बना रहा हू। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैंने कभी भी यहां की किसी फिल्म को रिजेक्ट नहीं किया। हां फिल्मों से अपने आपको दूर जरूर रखा है।

मालूम हो कि अली जफर इन दिनों डायरेक्शन के फील्ड में भी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। इस अनाम फिल्म के लिए उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए हैं। खैर, ये तो अच्छी बात है कि वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है, मगर उनके इस फैसले से उनके भारतीय प्रशंसकों का दिल जरूर टूट जाएगा।

 

Leave a comment