आदित्य और कैटरीना का लवमेकिंग सीन 12 घण्टों में हुआ शूट

आदित्य और कैटरीना का लवमेकिंग सीन 12 घण्टों में हुआ शूट

हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर के बीच 12 घंटे तक लवमेकिंग सीन शूट किया गया। ये सीन फिल्म फितूर के लिए था।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच का ये सीन फिल्म सिटी में फिल्माया गया है। जिसमें नूर (आदित्य रॉय कपूर) और फिरदौस (कैटरीना कैफ) एक पार्टी से चुपचाप बाहर निकलते है और नूर के घर जाते है। जहां फिरदौस खुद की तस्वीर देखकर हैरान रह जाती है। ये तस्वीर नूर द्वारा बनाई गई है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में खो जाते है।

बता दें कि सीन की शूटिंग के लिए कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर ने चार घंटे तक रिहर्सल की। इसके बाद भी दोनों स्टार्स ने काफी रिटेक्स दिए। कुल मिलाकर इस इंटिमेट सीन को फिल्माने में 12 घंटे का टाइम लग गया।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस जोड़ी के बीच और भी किसिंग सीन्स फिल्माए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जब इस फिल्म का श्रीनगर (कश्मीर) में शूटिंग शेड्यूल था, तब भी किसिंग सीन शूट किया गया था।

बता दें कि अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म लेखक चार्ल्स डिकेंस की द ग्रेट एक्सपेक्टशन्स पर आधारित है। फिल्म एक चित्रकार नूर (आदित्य रॉय कपूर) की प्रेम कहानी है जो फिरदौस (कैटरीना) से प्यार करता है।

 

Leave a comment