
दीपिका पादुकोण इन दिनों पीकू को लेकर काफी उत्साहित है और वो पूरे जोर शोर से उसका प्रमोशन भी कर रही है लेकिन जल्द ही बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण जानेमाने निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि बदलापुर की सफलता के बाद श्रीराम राघवन द एक्सीडेंटल एप्रेंटिस नामक किताब पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे है।
इस फिल्म में हीरोइन का किरदार बेहद दमदार और अहम है। चर्चा है कि श्रीराम राघवन ने दीपिका पादुकोण को संपर्क किया है और दीपिका ने इसे करने के लिए हामी कर दी है। हालांकि दीपिका यह फिल्म जल्दी शुरू नहीं कर पाएंगी
क्योंकि इस समय वह बेहद व्यस्त हैं। फिलहाल वह पीकू का प्रमोशन कर रही हैं। इसके बाद बाजीराव मस्तानी और तमाशा की बची हुई शूटिंग पूरी करेंगी। इसी के बाद वह श्रीराम राघवन की फिल्म शुरू करेंगी।हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

Leave a comment