
ऋषि कपूर की ऐक्टिंग का लोहा सबने माना है क्योंकि जब भी कोई प्ले करते है, तो उनकी कोशिश होती है कि इसमें कहीं भी कोई कमी न रहने दे। इस बार वो करने जा रहे है 80 साल के बुजुर्ग का किरदार जहां कुछ साल से वह पिता के रोल में नजर आ रहे है, अब वह दादा के रोल में भी नजर आएंगे। हमने आपको बताया था कि दिव्या कुमार खोसला की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सनम रे में वह दादा के रोल में नजर आएंगे।
खबर है कि वह इस रोल के लिए काफी मेहनत कर रहे है। उनके लुक पर भी काफी काम किया गया है। पता चला है कि शूटिंग के लिए तैयार होने में रोजाना 4 से 5 घंटे लग जाते है। इतनी देर में जाकर कहीं ऋषि का मेकअप ही हो पाता है, लेकिन खास बात यह है कि ऋषि कभी भी इसकी कंप्लेंट नहीं करते।
ऋषि इसमें 80 साल के दादा को रोल प्ले कर रहे हैं। उनका लुक देखकर तो हम भी हैरान रह गए। फिल्म में दिखाया गया है कि उनकी टनकपुर में एक फोटॉग्रफी की दुकान है। सेट पर मौजूद सभी लोग ऋषि के डेडिकेशन को देखकर हैरान रह जाते है।

Leave a comment