
अक्षय कुमार की गब्बर इज बैक फिल्मी पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन आपको यहा यें बता दे कि जल्द ही खिलाड़ी कुमार की दूसरू फिल्म आने जा रही है जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा व जैकलीन फर्नाडीज अभिनीत धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म ब्रदर्स 14 अगस्त को रिलीज होगी।
ब्रदर्स के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक पोस्ट में लिखा गया है, फिल्म अग्निपथ की निर्माता-निर्देशक जोड़ी ब्रदर्स के साथ 14 अगस्त को लौट रही है। बहुत उत्साहित।
करण मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्मकार करण जौहर इसके सह-निर्माता है।
यह हॉलीवुड फिल्म वॉरियर्स का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण हैं। यह दो भाइयों की कहानी है। लेकिन यें फिल्म कितना कारगर साबित होती है यें देखने वाली बात होगी

Leave a comment