
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी बहुचर्चित पिल्म पीकू को लेकर काफी उत्साहित है दरअसल एक्ट्रेस दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पीकू को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में शामिल हुई जिसमें उन्होने फिल्म में पहने गए डिजाइनर कपड़ो के कलेक्शन को लॉन्च करते दिखीं।
प्रमोशन के मौके पर फिल्म के बाकी कलाकार भी मौजूद थे। फिल्म के अभिनेता इरफान खान इस इवेंट में काफी खुश नजर आए। उन्होने कहा मुझे इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में बच्चन साहब और मेरे बीच एक यादगार केमेस्ट्री है। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा।
उन्होंने शूजीत सरकार निर्देशित पीकू में अमिताभ की अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा, इस फिल्म में आप उन्हें एकदम नए अवतार में देखेंगे। इसमें उन्होंने स्वयं को जिस तरह गढ़ा है, वह बेहद काबिलेतारीफ व प्रशंसनीय है।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण, इरफान खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू आठ मई को रिलीज हो रही है। साथ ही इस फिल्म में 90 के दशक की अभिनत्री मौसमी चटर्जी लंबे समय बाद नजर आएंगी।

Leave a comment