अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने पति के खिलाफ कराया मामला दर्ज

अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने पति के खिलाफ कराया मामला दर्ज

अभिनेत्री रति अग्निहोत्री इन दिनों अपनी निजी जिन्दगी को लेकर काफी चर्चा में है । रति अग्निहोत्री ने अपने पति धमकाने का आरोप लगाया है दरअसल अपने पति अनिल वीरवानी के खिलाफ फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को उन्होंने पति पर चाकू से धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रति की शिकायत पर वीरवानी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं की है।

इससे पहले भी रति अग्निहोत्री अपने पति के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। ताजा शिकायत पर पुलिस उनके घर गई थी। इधर, पुलिस का कहना है पहले मामले की जांच करेंगे, उसके बाद कार्रवाई करेंगे। अनिल और रति अग्निहोत्री की शादी 1985 में हुई थी।

 

Leave a comment