अभिनेता इरफान खान पहुचे पीकू के लोकार्पण में

अभिनेता इरफान खान पहुचे पीकू के लोकार्पण में

अभिनेता इरफान खान जिनके अभिनय का लोहा सबने माना है और जिनकी भारतीय़ फिल्म इंड़स्ट्री में अहम स्थान है दरअसल इरफान आगामी फिल्म पीकू को लेकर काफी उत्साहित है। वे इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे है और वे इस केमेस्ट्री से खुश है। उनका कहना है कि दीपिका के साथ समय अच्छा बीता।

इरफान ने पीकू मेलैंग कलेक्शन के लोकार्पण पर बताया, फिल्म में दीपिका और मेरे बीच की केमेस्ट्री से कहीं बढ़कर मेरा मलतब इससे था कि हमारे बीच ऐसा कुछ कॉमन है या नही, जिस पर हमारी राय एक हो सके। उन्होंने कहा, मुझे हमारे पहले शॉट के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया अभी भी याद है। मैं बड़ा हैरान था। मुझे यकीन था कि कुछ होने वाला है।

इसलिए मेरा उनके साथ काम करते समय वक्त अच्छा गुजारा। यह दीपिका और इरफान की साथ में पहली फिल्म होगी। दीपिका के साथ काम करने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, उनके साथ काम करना मजेदार था।शूजीत सरकार निर्देशित पीकू एक बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है। फिल्म आठ मई को रिलीज हो रही है।

 

Leave a comment