
मुंबई। सनी लियोन को टक्कर देने आ गई है कायरा दत्त जी हां न्यूकमर मॉडल कायरा दत्त ने एकता कपूर की सेक्स इरॉटिक फिल्म xxx में सनी लियोन की जगह ले ली है। कोलकाता की रहने वाली कायरा 2013 में किंगफिशर मॉडल हंट में चुनी गई थी। कायरा, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ विज्ञापन फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
बताया जा रहा था कि पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन को एकता कपूर ने भारत की पहली यूथ इरॉटिक फिल्म xxx ऑफर की थी। लेकिन अब इस फिल्म में कायरा दत्त होंगी।
गौरतलब है कि xxx भारत की पहली यूथ इरॉटिक फिल्म है। सूत्र बताते है, कायरा मॉडलिंग की दुनिया में काफी जाना-पहचाना नाम है और वह XXX के साथ बॉलीवुड में लोकप्रिय नाम बनने की दिशा में अग्रसर है। एकता कपूर की यह फिल्म पांच कहानियों पर आधारित है जो सेक्सुअलिटी के विभिन्न पहलुओं को लेकर है। फिल्म में सभी सितारे नए है।
आपको बता दें कि एकता कपूर की इसी फिल्म से कायरा दत्त बॉलीवुड में भी अपने कदम कर रही है। एकता कपूर प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, xxx में पांच कहानियां है और हर कहानी सेक्शुअलिटी के अलग-अलग पहलू पर आधारित है। इस फिल्म को केन घोष निर्देशित कर रहे है।
एकता कपूर ने फिल्म xxx के लिए कायरा दत्त से न्यूडिटी कॉनट्रैक्ट भी साइन कर लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि कोई भी कलाकार फिल्म के बीच में न्यूड सीन के मना नहीं कर पाए। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म xxx में बोल्डनेस की सारी हदें टूट जाएगी। इसलिए इस फिल्म के कलाकारों से यह क्लॉज साइन कराया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में इस बात का साफ उल्लेख है कि यह एक सेक्स फिल्म है इसलिए उनके साथ कोई भी न्यूड या सेमी न्यूड सीन फिल्माया जा सकता है। न्यूड सीन के लिए बॉडी डबल की मांग कलाकार नहीं कर सकेंगे और फिल्म में काम करने वाले कलाकार बाद में कोई विवाद भी नही कर पाएंगे।
Leave a comment