
अब अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस जेनेट जैक्सन की कथित न्यूड फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। बतौर एक्ट्रेस जैक्सन परिवार की सबसे छोटी बेटी जेनेट ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी।
बताया जा रहा है कि जेनेट जैक्सन की न्यूड फोटो ऑनलाइन वायरल हो गई है। एस शोबिज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉग की तरह की एक गॉसिप बेवसाइट मीडिया टेकआउट ने पॉपस्टार माइकल जैक्सन की बहन की जैसी दिखने वाली एक लड़की की तीन तस्वीरें जारी की है जिसमें वह नग्न दिख रही हैं और धूप सेंकती नजर आ रही है।
हालांकि अभी तक इन फोटो को लेकर जेनेट की तरह से कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन ये तस्वीर असली है तो जेनेट (48) ऐसी सेलिब्रेटी की लिस्ट में शामिल होने वाली हालिया शख्सियत होंगी, जिनकी तस्वीरें ऑनलाइन जारी हुई हैं। इससे पहले इस महीने शालरेट मैककिनी और कार्लस जूनियर मॉडल की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गयी है।
गौरतलब है कि अब हॉलीवुड की तरह बॉलीवुड में भी हीरोइनों की न्यूड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं। रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का भी एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये वीडियो अनुराग कश्यप की एक शॉर्ट फिल्म का हिस्सा है। अनुराग कश्यप ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।
Leave a comment