बिग बी का फैन है एक आतंकवादी

बिग बी का फैन है एक आतंकवादी

मुंबई: बालीवुड़ के महानायक को हो सकता है खतरा क्योंकि अब उनके फैन्स में शामिल हो गया है एक आंतकवादी दरअसल अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बिग बी की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। सुपरस्टार से लेकर आम इंसान तक बिग बी का फैन है और अब इस लिस्ट में एक आतंकवादी भी शामिल हो गया है। जी हां, यह जानकर बेशक आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन सच यही है कि बिग बी की फैन लिस्ट में आतंकवादी तक शामिल है।

यह वाकया तब सामने आया जब हाल ही में पत्रकार और लेखक एस हुसैन जैदी ने अपनी नई किताब \'मुंबई एवेंजर्स\' लॉन्च की। ब्लैक फ्राइडे, डोंगरी टू दुबई और भायखला से बैंकॉक जैसी किताबे लिख चुके जैदी ने अपनी नई किताब के लॉन्च पर एक रोमांचक किस्सा सुनाया।

हुआ कुछ यूं कि एक बार बगदाद में सद्दाम हुसैन के बारे में पूछताछ करते वक्त कुछ आतंकवादियों ने उन्हें किडनैप कर लिया था। उन्हें आंखों में पट्टी बांधकर एक सुनसान जगह पर ले जाया गया। खास बात यह है कि इन आतंकवादियों से उनकी जान, अमिताभ बच्चन के नाम की वजह से बचाई।

दरअसल, जब उनमें से एक आतंकवादी ने जैदी से पूछा कि क्या वे पाकिस्तान से हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं भारत से हूं। भारत से ताल्लुख रखने की वजह से वे आतंकवादी उनसे बार-बार अमीषा बक्कन के बारे में पूछ रहे थे? तब जैदी ने कहा कि वे एक ही अमीषा को जानते हैं, जो अमीषा पटेल हैं। यह सुन, वह आतंकवादी गुस्सेी में अपने कमरे में गया और 1982 की फिल्मस \'शक्तिम\' का पोस्टवर ले आया

जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर थी। बच्चन की फोटो देख वे खुशी से चीख पड़े, तब उस आतंकवादी ने गलती से उन्हें अमीशा बक्कतन (अमिताभ बच्चन) का दोस्त( समझ लिया। फिर उस शख्स ने एक कागज पर लिखकर दिया कि यदि वह कभी भी मुंबई आएगा, तो क्या जैदी उसे अमिताभ बच्चन से मिलवाएंगे? आखिरकार अभी जान बचाने के लिए जैदी ने हां कर दी। तब जाकर वे उन आतंकदियों से चंगुल से बाहर निकल पाए। वैल, जैदी द्वारा सुनाए गए इस वाकये से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिग बी की पॉपुलैरिटी कहां-कहां तक फैली हुई है।

 

Leave a comment