
बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने अपने ब्वा यफ्रेंड शीलादित्यी के साथ विवाह बंधन में बंध गई. दोनों ने एक प्राइवेट फंक्शयन के दौरान शादा रचाई. श्रेया ने खुद ट्विटर और फेसबुक पर इस बात का खुलासा किया है और शादी की तस्वीयर साझा की है.
श्रेया ने मनवा लागे,मेरे ढोलना सुन,जादू है नशा है और बैरी पिया जैसे कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है।आपको बता दें कि श्रेया की शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे. शीलादित्य श्रेया के बचपन के दोस्त हैं और एक वेबसाइट के फाउंडर हैं.
श्रेया ने टि्वटर पर अपनी शादी की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी फोटो शेयर की और बंगाली परम्परा से हुई शादी की बात कही।
खबरों के मुताबिक श्रेया अपनी शादी का ऑफिशियली एलान 7 फरवरी को करने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबरें फैलने पर उन्होंने पहले ही फेसबुक और टि्वटर पर इसकी जानकारी दे दी। श्रेया ने फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला से खासा संर्खियां हासिल की थी।

Leave a comment