
साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में सुर्खियों में आई महेश भट्ट की छोटी बेटी सेक्सी राधा आलिया भट्ट के इन दिनों सितारें बुलंदियों पर है। बॉलीवुड में आलिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाइवे, टू स्टेट्स और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया कई फिल्में हिट दे चुकी है।
अब आलिया कुछ नया करना चाहती है। जी हां, अपने हालिया फॉल विंटर कलेक्शन के साथ फैशन डिजाइनर बनीं आलिया अपनी समकालीन अभिनेत्री परिणीति चोपडा के लिए एक बार कपडे डिजाइन करना चाहती हैं।
आलिया ने एक फैशन पोर्टल के साथ कैप्सूल कलेक्शन डिजाइन करने के लिए करार किया है। जब उनसे पूछा गया कि वो किसके लिए कपडे डिजाइन करना चाहेंगी, आलिया ने कहा,मैं परिणीति चोपडा के लिए कपडे डिजाइन करना चाहूंगी।
मेरा फैशन लाइन हर लडकी के लिए है। 25 साल से लेकर 35 साल के बीच की महिलाएं मेरे डिजाइन किए गए कपडे पहन सकती हैं। आलिया ने कहा कि उनका कलेक्शन उनके अपने व्यक्तित्व को दिखाता है। उन्होंने कहा, कलेक्शन बहुत सादगी भरा है, यह मेरी ही तरह है। यह मेरे लिए बेहद निजी और खास है।

Leave a comment