अब हॉट सनी लियोन करेंगी, वन नाइट स्टैंड

अब हॉट सनी लियोन करेंगी, वन नाइट स्टैंड

मुंबई : अपनी सेक्सी अंदाज से सबको घायल कर देनेवाली अभिनेत्री सनी लियोन वन नाइट स्टैंड,करने को तैयार हो गई हैं.चौंकिए मत जनाब वन नाइट स्टैंड पढ़ने के बाद लोगों के दिलो-दिमाग में कई तरह के ख्याल आने लग गए होंगे. इस बारे में आप ज्यादा मत सोचिए हम आपको बता दें कि वन नाइट स्टैंड, एक फिल्म का नाम है. सनी लियोन ने वन नाइट स्टैंड, नाम की फिल्म साइन कर ली है.

इस फिल्म कि कहानी भवानी अय्यर ने लिखी है. फिल्म का निर्देशन करेंगी जैस्मीन डिसूजा. इस फिल्म में सनी दक्षिण सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने की संभावना है.

खबर ये भी है कि इस फिल्म में सनी और राणा के अलावा एक और जानी-मानी अभिनेत्री होंगी. फिल्म में सनी सामान्य लड़की की भूमिका में नजर आयेंगी. उसकी मुलाकात एक रात अजनबी शख्स से होती है और जिंदगी में भारी परिवर्तन हो जाता है.

Leave a comment