दीपिका के वर्जिन, की दोबारा एंट्री !

 दीपिका के वर्जिन, की दोबारा एंट्री !

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पिछले साल रिलीज रेस-2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला-रामलीला जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई है। इन फिल्मों की सफलता के बाद दीपिका इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी है। लगातार मिल रही सफलता के बाद दीपिका की एक और फिल्म फाइंडिंग फेनी, जल्द ही रिलीज होने वाली है। 

इस फिल्म में एक शब्द को लेकर सेंसर बोर्ड आपत्ति जताया था। वहीं अब सबकी नाराजगी के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड को इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए वर्जिन शब्द की एंट्री से रोक हटानी ही पडी। आपको बता दें कि फिल्म के एक सीन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनेता अर्जुन कपूर से कहती हैं कि आई एम अ वर्जिन।

Leave a comment