
नई दिल्ली : कामसूत्र 3डी से चर्चा में आयी अदाकारा शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर धमाल किया, वो भी 68वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के मौके पर। शर्म की सारी हदें पार करते हुए शर्लिन ने दो साल पहले वयस्कों की पत्रिका प्लेब्वॉय के लिए जो न्यूड फोटोशूट कराई थी उसे पत्रिका ने 15 अगस्त को जारी कर दी। शर्लिन भारत की पहली ऐसी मॉडल हैं जिसने प्लेडब्वॉाय के लिए फोटो शूट करवाया है।
प्लेब्वॉय पर फोटो जारी होने के बाद चोपड़ा ने एक वेबसाइट से कहा कि वह बहुत खुश हैं कि दो साल के इंतजार के बाद भारत के स्वातंत्रता दिवस के मौके पर उनका फोटो सार्वजनिक हुआ है। शर्लिन ने कहा, इस काम के लिए इससे बढ़िया कोई और वक्त नहीं हो सकता था। प्लेब्वॉय के लिए फोटो शूट आजादी का अनुभव करने वाला सबसे बढ़िया पल था।
मालूम हो कि शर्लिन ने 2012 में प्लेबब्वॉ य के लिए न्यूहड फोटो शूट के दौरान पत्रिका के संस्थापक ह्यूज हेफनर के साथ भी कई तस्वीरें खिंचवाई थीं। बाद में इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और काफी बवाल मचा था। लोगों ने मांग की थी इन तस्वीदरों पर प्रतिबंध लगाया जाए। कुछ तस्वी रें तो ऐसी थीं जिसे ट्विटर तक ने बैन कर दिया था।
Leave a comment