बॉलीवुड ने किया मोदी को सलाम

बॉलीवुड ने किया मोदी को सलाम

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के चलते बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने खुशी जताई है और मोदी को बधाई भी दी. ऐसे में आशा भोंसले और मधुर भंडारकर ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और उन्हें नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म हस्तियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बीजेपी की जीत को लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किस किस ने क्या कहा

मधुर भंडारकर - लहर ने किनारे पर दस्तक दी है. एक युवा संवेदनशील और जीवंत भारत ने अपना फैसला सुनाया है.

आशा भोंसले - बीजेपी को बधाई और हमारे अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद.

प्रीति जिंटा - टेलीविजन पर चुनाव परिणाम देखकर दिल खुशी से धड़क रहा है. मैं यह देखकर खुश हूं कि यह एक स्थिर और मजबूत सरकार होगी.

हेमा मालिनी - मोदी की लहर वास्तव में है. बीजेपी को भारी बहुमत मिल रहा है.

अनुपम खेर - मैं जैसे ही लालकिले से गुजरता हूं  स्वयं को उस नई आशा और ऊर्जा के बारे में सोचने से नहीं रोक पाता, जिसका आज के बाद भारत अनुभव करेगा.

चित्रांगदा सिंह- तो हम आज मोदी-फाइड का समर्थन करते हैं. देश को इंतजार है.

हंसल मेहता - फैसला अयोग्य कांग्रेस के खिलाफ है, न कि सांप्रदायिक बीजेपी के.

सोहा अली खान - कीचड़ उछालने और नारेबाजी के महीने खत्म होने का इंतजार है.

विवेक ओबरॉय - एक नए युग का प्रारंभ.

अमृता पुरी - कांग्रेस अब आगे भारत तुम्हारा बसेरा नहीं रहने वाला है.

अभिषेक कपूर - हकदारी की राजनीति खत्म हुई. भारत माता की जय.

पुनीत मल्होत्रा - देश ने अपना चुनाव कर लिया है.

सोफी चौधरी - लोगों ने बतला दिया है. भारत बदलाव चाहता है और नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है !

Leave a comment