
Al-Falah University: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक पहुंच गई है। फरीदाबाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी से जुड़े कई फैकल्टी मेंबर्स, डॉक्टरों और छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम ने अब तक 52से अधिक लोगों से पूछताछ की है, जबकि 6 लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ जारी है। ये सभी संदिग्ध डॉक्टर मुजम्मिल के साथ यूनिवर्सिटी या मेडिकल कॉलेज में काम करते थे।
तीन सीनियर डॉक्टरों के नाम आए सामने
यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने बताया कि जिन डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं, उनमें डॉ. शाहीन, डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल शामिल हैं — ये तीनों सीनियर डॉक्टर्स माने जाते हैं। वहीं जिन छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, वे ज्यादातर जूनियर डॉक्टर हैं। पुलिस के अनुसार, फरीदाबाद में संचालित इस कथित मॉड्यूल के तार दिल्ली धमाके से जुड़े होने की संभावना पर जांच जारी है। यूनिवर्सिटी में करीब 40%डॉक्टर कश्मीर से हैं, जिससे जांच एजेंसियों ने छात्रों और स्टाफ की प्रोफाइलिंग शुरू कर दी है।
अरावली की तलहटी में बसा 70एकड़ का कैंपस
फरीदाबाद जिले के धौज क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों के बीच फैले 70एकड़ के क्षेत्र में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी एक निजी विश्वविद्यालय है। यह अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है। इस ट्रस्ट के तहत विश्वविद्यालय परिसर में तीन प्रमुख संस्थान चलते हैं — अल-फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग।
मान्यता और मेडिकल कॉलेज की जानकारी
हरियाणा विधानसभा द्वारा 2006में पारित अधिनियम के तहत स्थापित इस विश्वविद्यालय को 2014में संशोधित किया गया और 2015में यूजीसी अधिनियम 1956की धारा 2(एफ) और 12(बी) के अंतर्गत मान्यता मिली। विश्वविद्यालय परिसर में ही अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर भी संचालित है, जिसके अंतर्गत 650बिस्तरों वाला धर्मार्थ अस्पताल कार्यरत है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर मुफ्त परामर्श और सस्ती दरों पर जांच की सुविधा प्रदान करते हैं। इस मेडिकल कॉलेज को 2019में एनएमसी से एमबीबीएस कोर्स की मंजूरी मिली थी और इसका पहला बैच फरवरी 2024में पास आउट हुआ।
इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक की पढ़ाई
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मेडिकल, एजुकेशन और मैनेजमेंट जैसे कई क्षेत्रों में कोर्स संचालित होते हैं। यहां बीटेक, एमबीबीएस, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बी.एड., एम.एड., एमटेक, एमएससी, एमए (इकॉनोमिक्स), एमबीए, एमसीए और पीएचडी तक की पढ़ाई होती है। साथ ही पैरामेडिकल के डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी चलाए जाते हैं। फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से पूरी तरह सहयोग मिल रहा है और जांच आगे बढ़ रही है।
Leave a comment