पहले हफ्ते द एक्सपोज़, की धीमी शुरूआत

पहले हफ्ते द एक्सपोज़, की धीमी शुरूआत

इस हफ्ते रिलीज हुई अनंत नारायण महादेवन की फिल्म \'द एक्सपोज़\' लगता है मोदी की लहर में बह गई है। अच्छी फिल्म बताई जा रही \'द एक्सपोज\' पहले हफ्ते कमाई के लिहाज से धीमी रही है।

आपको बता दें विपिन रेशमिया निर्मित इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई है, हिमेश रेशमिया, हनी सिंह, जोया अफ़रोज, सोनाली राउत, जेसी रंधावा, नकुल वैद्य और मेहमान भूमिका में नजर आ रहे हैं इरफान खान।

फिल्म की कहानी 60 के दशक की फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है, जहां सुपरस्टार रवि कुमार यानी हिमेश रेशमिया दक्षिण की फिल्मों से हिन्दी फिल्मों में कदम रखते हैं, डायरेक्टर सुब्बा प्रसाद यानी अनंत नारायण महादेवन की फिल्म शीतल निर्मल उज्ज्वल से। दूसरी ओर है निर्देशक चड्ढा की फिल्म \'रीना मेरा नाम\'। जब यह फिल्म रिलीज होती है तब पार्टी के दिन एक हादसा होता है, जिसमें एक हीरोइन की मौत हो जाती है। कौन है इस मौत का जिम्मेदार, कैसे खुलती है परत दर परत और कैसे सुलझती है यह गुत्थी। इन्ही सवालों पर केंद्रित है पूरी फिल्म। 

फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हिमेश रेशमिया का किरदार मशूहर अभिनेता राजकुमार से प्रेरित नजर आता है और फिल्म में उनका किरदार अच्छे ढंग से गढ़ा किया गया है।फिल्म की कहानी बड़ी सीधी और छोटी-सी है इसलिए पहले भाग में थोड़ी रुकावट महसूस होती है। हालांकि फिल्म का एडिट स्क्रीनप्ले और कहानी को बयां करने का अंदाज आपको फिल्म से जोड़े रखेगा। तो कुल मिलाकर एक्सपोज एक मनोरंजन से भरपूर फिल्म है।

Leave a comment