सल्लू भाई से प्रेरणा लेते हैं रणदीप हुड्डा

 सल्लू भाई से प्रेरणा लेते हैं रणदीप हुड्डा

मुंबई : फिल्म हाइवे, में अपने अच्छे अभिनय के बाद एक्टर रणदीप हुड्डा अब आने वाली फिल्म किक, में नजर आएंगे. रणदीप ने कहा कि दबंग सलमान खान उनकी इंसपिरेशन हैं. फिल्म किक, में सलमान खान और रणदीप साथ काम कर रहे हैं.

रणदीप ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि किक, में काम करने का मेरा अच्छा अनुभव रहा, मैंने इसका बहुत आनंद लिया. इस फिल्म में मुझसे ऐसा बहुत कुछ कराया गया जो मैं अपनी पिछली फिल्मों में नहीं कर सका था.

उन्होंने आगे कहा कि भाई (सलमान) के साथ काम करना वाकई बहुत प्रेरणाप्रद था. फिलहाल हम इसकी डबिंग का काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये एक बड़ी हिट होगी.

उल्लेखनीय है कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित और निर्देशित फिल्म किक, वर्ष 2009 में इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म की रिमेक है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस के अलावा सलमान खान, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मिथुन चक्रवर्ती की भी अहम भूमिकाएं है. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 27 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Leave a comment