
सनी लियोन 13 मई को 33 वर्ष की हो गईं और उनके चाहने
वालों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये उन्हें बधाई दी। इतने जोरदार मिले
रिस्पांस से सनी लियोन चकित रह गईं और उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया। सनी ने सोचा भी नही था कि एक एडल्ट फिल्म स्टार को भारत में इस तरह से स्वीकारा जाएगा।
सनी को बर्थडे के कुछ दिनों पहले ही
पति डेनियल ने 2 कैरेट एमेराल्ड, एक कैरेट डायमंड्स तोहफे में दिए।
वैसे भी डेनियल अक्सर सनी को गिफ्ट देते रहते हैं और अपनी पत्नी के जन्मदिन पर
महंगी गिफ्ट देना उनकी आदत है। डेनियल की
गिफ्ट सनी को बेहद पसंद आई है। सनी की सास ने भी सनी को डायमंड तोहफे में दिए हैं। सनी की तो बल्ले-बल्ले हो गई।

Leave a comment