फिल्म के टाइटल पर भिड़े सल्लू और जॉन

फिल्म के टाइटल पर भिड़े सल्लू और जॉन

मुंबई : बॉलीवुड में फिल्म की रिलीज डेट क्लेश होना तो आम है लेकिन इस बार फिल्म के आइडिया भी क्लेश होने लगे हैं. तभी तो देखिए सलमान खान और जॉन अब्राहम की फिल्म का आइडिया एक ही है. दोनों की फिल्म मशहूर रेसलर \'गामा पहलवान\' की जिंदगी पर आधारित है.

एक तरफ सलमान ने निर्देशक पुनीत इस्सर को इस फिल्म के लिए अप्रोच कर लिया है जिसमें उनके छोटे भाई सोहेल खान प्रमुख किरदार निभाएंगे. वहीं जॉन ने भी फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर ली है. जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए निर्देशक परमीत सेठी को अप्रोच कर लिया है.

इतना ही नहीं दोनों अदाकार फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर करवा चुके हैं. अब देखना यह है कि किसकी फिल्म का टाइटल स्लेक्ट किया जाता है.

Leave a comment