
मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हवा हवाई, को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद फिल्मकार अमोल गुप्ते अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म में एक्टर साकिब सलीम के साथ पार्थो लीड रोल में थे और इस सीक्वल में भी यह अदाकार मुख्य भूमिका निभाएंगे. आमोल के बिजी शेडयूल के कारण यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
अमोल ने कहा, मेरे दिमाग में सीक्वल फिल्म के लिए कुछ विचार हैं. हवा हवाई, को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से मैं खुश हूं. दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया और लड़कों को भी जिन्होंने फिल्म में असाधारण काम किया है.
फिल्म से जु़डे सूत्र ने एक एजेंसी को बताया, फिल्म के सीक्वल की शूटिंग अगले साल तक ही शुरू हो सकती है, क्योंकि अमोल इस समय सिंघम 2, की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभी वह फिल्म की पटकथा लिखने के लिए ही समय निकाल सकते हैं.

Leave a comment