
डायरेक्टर शूजीत सरकार ने अपनी अपकमिंग फिल्म \"पीकू\" के लिए अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण को कास्ट किया है लेकिन अब मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में बंगाली अभिनेता जीशू सेनगुप्ता को दीपिका के अपोजिट लिया गया है।
दरअसल जीशू सेनगुप्ता इस फिल्म में दीपिका पादुकोण से रोमांस करते नजर आएंगे। जीशू ने अनुराग बसु की फिल्म \"बर्फी\" से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म \"बर्फी\" में इलियाना डी कू्रज के प्रति की भूमिका में थे।
इसके बाद ये अभिनेता प्रदीप सरकार की बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म \"मर्दानी\" में नजर आएंगे। सरकार ने बताया कि दीपिका पादुकोण के अपोजिट जीशू का नाम आने से वह काफी उत्साहित दिखे। उत्साहित अभिनेता जीशू ने कहा, मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि मुझे बड़े डायरेक्टर और बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
मेरा अमिताभ बच्चन जैसे बड़े अभिनेता के साथ काम करने सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। इस फिल्म के दूसरे अभिनेता इरफान खान भी वास्तव में प्रशंसा के लायक और दीपिका का तो जवाब हीं नहीं वह तो पहले सबकी पंसदीदा ड्रीम गर्ल, है।

Leave a comment