मेरी फिल्म प्रियंका पर नहीं : असीम

मेरी फिल्म प्रियंका पर नहीं : असीम

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जिंदगी पर एक फिल्म बनने वाली थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल प्रियंका पर उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड असीम मर्चेंट एक फिल्म बनाने वाले थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्रियंका पर नहीं बल्कि उनके मैनेजर प्रकाश जाजू पर आधारित है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का किरदार साक्षी चौधरी निभाएंगी. असीम ने कहा,मैं प्रियंका की बहुत सराहना करता हूं. मेरा मकसद उन्हें बदनाम या आहत करना नहीं है. यह फिल्म प्रकाश के फिल्म उद्योग के अनुभवों पर आधारित है. निर्माता-निर्देशक होने के नाते मैं एक वास्तविक फिल्म बनाना चाहता हूं.

प्रकाश जाजू ने दावा किया था कि प्रियंका के ऊपर उनके काफी रुपये बकाया हैं, जिन्हें वह लौटाना नहीं चाहतीं. इसके बाद चोपड़ा परिवार ने जाजू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

 

Leave a comment