
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर हिमेश रेशमिया ने संगीत जगत में काफी अच्छा नाम कमाया है लेकिन एक्टिंग में अभी उन्हें वाजिब सफलता नहीं मिली है. हिमेश ने अपनी आनेवाली नई फिल्म द एक्सपोज के लिए कड़ी मेहनत की है. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभिनय की कला पर और ध्यान देना चाहता हूं. मैंने 600 बेहद सफल गीत किए हैं. अब से मेरी प्राथमिकता केवल गुणवत्ता ही होगी.
हिमेश का कहना है कि मुझे लगता है कि मैंने इससे पहले अपनी फिल्मों को अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया था. इनमें मेरा समर्पण और जोश उतना नहीं था जितना होना चाहिए था. मैंने इन फिल्मों के लिए उतनी मेहनत नहीं की थी जितनी मैं संगीत के क्षेत्र में करता हूं.
हिमेश ने द एक्सपोज, फिल्म के बारे में कहा मैं मैंने अपनी भूमिका निभाने के लिए बहुत मेहतन की है. मैंने आठ से 10 महीने तक अभिनय की कार्यशाला में हिस्सा लिया और इस चरित्र को निभाने के लिए 20 किलोग्राम वजन कम किया.

Leave a comment