सोशल मीडिया पर आलिया की उड़ी खिल्ली

सोशल मीडिया पर आलिया की उड़ी खिल्ली

मुंबई : सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नेता हों या अभिनेता उनका मजाक उड़ना आम बात है. बॉलीवुड के कई सितारे इसके शिकार हो चुके हैं. आजकल सोशल साइट्स पर महेश भट्ट की बिटिया और बॉलीवुड की पटाका गुड्डी आलिया भट्ट इसकी शिकार हो गई हैं. दरअसल जबसे आलिया ने करण के शो कॉफी विद करण में राष्ट्रपति का नाम पूछने पर पृथ्वीराज चव्हाण का नाम बताया तबसे आलिया के जनरल नॉलेज का ट्विटर और फेसबुक पर मजाक बनाया जा रहा है.

आपको बता दें इससे पहले भी कई ऐसे अदाकार हैं जिनका उनके अभिनय के लिए मजाक बनाया गया है या तो उनके लुक्स के लिए. इस लिस्ट में आलोकनाथ, नील नितिन मुकेश, आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं. इतना ही नहीं फेसबुक पर तो आलिया भट्ट जोक्स के कई पेज भी बन गए हैं जैसे डम्ब, आलिया\', आलिया ट्रॉल्स्.

Leave a comment