प्रियंका ने लॉन्च किया तीसरा गाना, आई कांट मेक यू लव मी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस से सिंगर बनी प्रियंका चोपड़ा ने अपना तीसरा सॉन्ग, आई कांट मेक यू लव मी, लॉन्च कर दिया। यह सॉन्ग बोनी रैट के 1991 के क्लासिक गीत का नृत्य संस्करण है।
पीसी ने यह गाना नोकिया मोबाइल के एक इवेंट में लॉन्च किया। इस दौरान उसकी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ भी मौजूद थे।
लॉन्चिंग के दौरान प्रियंका ने कहा मेरा पूरा एलबम तैयार है। मैं तीसरा गीत एकल चाहती थी न कि किसी के साथ गाया गीत क्योंकि मेरे पहले दो गीत पहले ही विल आई एम और पिटबुल के साथ हैं।
उन्होंने कहा, एक युवती होने के नाते वह दिल टूटने के बाद, आई कांट मेक यू लव मी, गीत सुनने की आदी थी। इसी गीत ने उन्हें गायिका बनने के लिए भी प्रेरित किया। पीसी ने यह सॉन्ग पहले यू ट्यूब पर अपलोड किया था।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका चोपड़ा इससे पहले इन माय सिटी और एग्जॉटिक, लॉन्च कर चुकी है।
Leave a comment