कंगना का जलवा,तमिल-तेलगू-चीनी फिल्मों की बनेंगी क्वीन

कंगना का जलवा,तमिल-तेलगू-चीनी फिल्मों की बनेंगी क्वीन

मुंबई : कंगना राणावत की अभिनय वाली फिल्म क्वीन ने न केवल भारत में प्रशंसा बटोरी है बल्कि ये फिल्म विदेशों में भी तारीफे काबिल बन चुकी है. इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपने जलवे बिखेरे हैं. शायद यही वजह है कि अब ये फिल्म दूसरी कई भाषाओं में भी बनने जा रही है. जी हां, फिल्म तेलगू, तमिल और चाइनीज में बनेगी. फिल्म में कंगना राणावत की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी कंगना के फैन हो गये थे.  

फिल्म का रीमेक बना रहे निर्देशक विकास बहल ने बताया कि वह खुश हैं कि इस फिल्म को नये वर्ग के दर्शक भी देख सकेंगे. बहल ने एक बयान में कहा कि दुनिया के हर कोने में एक रानी है और ऐसे में हर जगह उसे दर्शक मिल जाएंगे.

उन्होंने कहा, आश्चर्यजनक है कि बुसान फिल्मोत्सव में बहुत से लोगों ने हमसे पूछा कि क्या यह कोरियाई फिल्म है. उसी समय मेरे दिमाग में आया कि यह एक वैश्विक कहानी हो सकती है. और इसके बाद कई निर्माताओं ने हमसे संपर्क किया जिसके बाद हम रीमेक बना रहे हैं.

Leave a comment