रानी की रिसेप्शन पार्टी में शरीक नहीं हुई बहन काजोल

मुंबई: इटली में गुपचुप शादी करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी व फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने प्राइवेट रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। रिसेप्शन पार्टी उनके जुहू स्थित बंगले में आयोजित हुई।
पार्टी में करीबी दोस्त व रिश्तेदार अनुपम खेर, किरण खेर, करण जौहर, उनकी मां हीरू जौहर, गायक नील नितिन मुकेश आदि शामिल हुए। हालांकि इस पार्टी में रानी की कजन बहन काजोल व तनीषा नहीं दिखी। वहीं रानी के करीबी दोस्त शाहरूख भी नदारद रहें।
खास बात यह है कि मीडिया को भनक तक नहीं लगने दी। हालांकि बाद में पता चल गया था लेकिन मीडिया इस नए जोड़े की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद नहीं कर पाया। इस जोड़े ने सिक्योरिटी के खास इंतजाम कर रखे थे। बताया जा रहा है कि रिसेप्शन पार्टी में मीडिया की एंट्री पर बैन था।
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को रानी और आदित्य ने इटली में गुपचुप शादी रचाई थी। शादी में भी खास दोस्त व करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। ऎसे में सवाल उठ रहे है कि आखिर रानी व आदित्य भीड़ से छिप रहे है।
Leave a comment